Monday, December 29, 2025

कटघोरा को नया जिला बनाने की मांग फिर हुई तेज़, राज्योत्सव पर घोषणा की उम्मीद

Must Read

कटघोरा को नया जिला बनाने की मांग फिर हुई तेज़, राज्योत्सव पर घोषणा की उम्मीद

नमस्ते कोरबा (आयुष मित्तल) : राज्योत्सव के अवसर पर कटघोरा को नया जिला घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर संघर्षरत अधिवक्ताओं और सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को एकजुट होकर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि आगामी 1 नवंबर, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, कटघोरा को अलग जिला घोषित किया जाए।

इस मांग को अब तक 50 से अधिक सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय समुदायों का समर्थन मिल चुका है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित तिथि तक सरकार ने ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

अधिवक्ता संघ और स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने चुनाव के समय कटघोरा को जिला बनाने का वादा किया था, परंतु सत्ता में आने के बाद यह वादे ठंडे बस्ते में डाल दिए गए। अब जनता उम्मीद कर रही है कि वर्तमान सरकार इस बार गंभीरता दिखाएगी।

संगठनों का कहना है कि कटघोरा क्षेत्र जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और प्रशासनिक दृष्टि से पूर्णतः सक्षम है। अलग जिला बनने से क्षेत्रवासियों को कोरबा या बिलासपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे समय, संसाधन और खर्च की बचत होगी।

कटघोरा को जिला बनाए जाने की मांग कई वर्षों से जारी है, लेकिन अब जनता को उम्मीद है कि राज्योत्सव के दिन सरकार इस दिशा में कोई सकारात्मक घोषणा करेगी।

Read more :- *बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -