Monday, October 13, 2025

बीजेपी-आरएसएस को समाज नहीं, सत्ता की चिंता : कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.आर.सी.खुटिया

Must Read

बीजेपी-आरएसएस को समाज नहीं, सत्ता की चिंता : कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.आर.सी.खुटिया

नमस्ते कोरबा :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा जिले के पर्यवेक्षक डॉ. आर.सी. खुटिया ने अपने कोरबा प्रवास के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये संगठन केवल राजनीति और सत्ता प्राप्ति के लिए कार्य करते हैं, समाज और देश के विकास से इनका कोई सरोकार नहीं है।

“बीजेपी-आरएसएस को सिर्फ पावर चाहिए”

मीडिया से बातचीत में डॉ. खुटिया ने कहा बीजेपी-आरएसएस पॉलिटिक्स और इलेक्शन के अलावा कुछ नहीं जानते। उनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना और सत्ता पर कब्जा करना है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता के खिलाफ 15 साल तक संघर्ष किया, जबकि आरएसएस ने अपने 100 साल के इतिहास में जातिभेद खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

जातिभेद हिंदू धर्म का सबसे बड़ा खतरा

डॉ. खुटिया ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की रक्षा की बात करती है जबकि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा खतरा खुद जातिभेद प्रथा है। अगर जातिभेद खत्म हो जाए तो हिंदू धर्म और ताकतवर बनेगा। लेकिन आरएसएस ने इसे मिटाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि संगठन के शीर्ष पदों पर हमेशा एक ही वर्ग का दबदबा रहा है।

यूसीसी पर सवाल उठाए

बीजेपी के ‘एक देश, एक सिविल कोड’ के नारे पर सवाल उठाते हुए डॉ. खुटिया ने कहा  अगर देश में समान सिविल कोड हो सकता है, तो समान काम के लिए समान मजदूरी क्यों नहीं? अगर मजदूरी एक समान होगी तो मजदूरों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे श्रमिकों का शोषण रुक सकेगा।

‘लव जिहाद’ पर दोहरे मापदंड

‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर भी उन्होंने बीजेपी को घेरा जब उनके नेता अपने परिवारों में दूसरे धर्म में शादी करते हैं तो वह प्यार होता है और गरीब करता है तो लव जिहाद कहलाता है। यह दोहरा रवैया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

कोरबा प्रवास के दौरान डॉ. खुटिया ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग को साथ लेकर समानता और भाईचारे की दिशा में आगे बढ़ेगी।

Read more :- कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट हफ्तों से बंद,शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत,हालिया लूटपाट से दहशत

गौ माता चौक से उरगा तक जर्जर सड़क,सिस्टम की अनदेखी ने लोगों का जीना किया दुश्वार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -