कुसमुंडा आदर्श नगर स्थित मां शेरावाली मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
नमस्ते कोरबा :- आदर्श नगर स्थित मां शेरावाली मंदिर में नवरात्र के पहले दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा और मंदिर परिसर देवी के जयकारों से गूंज उठा।
भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योति कलश प्रज्वलित किए। पहले दिन माता का श्रृंगार शैलपुत्री स्वरूप में किया गया। भक्तों ने माता को घी, नारियल, केला और देशी घी से बनी मिठाइयों का भोग अर्पित किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष विकेश झा ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक माता रानी का श्रृंगार अलग-अलग रूपों में किया जाएगा और प्रतिदिन विविध प्रकार के भोग लगाए जाएंगे। समिति की ओर से इस बार भी ज्योति कलश जलाए गए हैं। संध्या आरती के उपरांत गरबा नृत्य का आयोजन होगा।
श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मंदिर परिसर व आसपास पुलिस बल की तैनाती की है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना न रहे।
Read more :- 500 टोकरियों से सजा शिवाजी नगर डांडिया ग्राउंड,31वें वर्ष पर दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक
गोपालपुर के पास दो ट्रक भिड़े, चालक गंभीर रूप से घायल