शारदीय नवरात्रि पर भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सख्त,सर्वमंगला मंदिर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
नमस्ते कोरबा। शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से आरंभ हो रही है। मां दुर्गा के पूजन-अर्चन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इसी क्रम में मां सर्वमंगला मंदिर से सटे कनवेरी नहर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित एवं प्रबंधक महराज नन्हा पांडेय की मांग पर यह निर्णय लिया गया। प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि नवरात्रि पर्व के दौरान भारी वाहन सर्वमंगला पुल पार कर राताखार मार्ग से होकर शहर के अंदर प्रवेश करेंगे।
गौरतलब है कि इस वर्ष नवरात्रि दस दिनों तक मनाई जाएगी। ऐसा संयोग 35 वर्षों बाद बना है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और विजयादशमी एक साथ मनाई जाएगी। श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।