हिम्मत,जज़्बा और जानवरों से प्यार,RCRS का साहसिक मिशन
नमस्ते कोरबा :- RCRS की टीम ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है। अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे कुएं में गिरे कुत्ते की जान बचाई है। उनके इस जज्बे का गांव में खूब प्रशंसा हो रही है। पाली गाँव में उस वक्त राहत और उत्साह का माहौल बन गया जब एक कुत्ता गलती से गहरे कुएं में गिर गया, गहराई में फंसे मासूम की करुण पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाकर कुत्ते की जान बचाई।
भूखा और सहमा हुआ कुत्ता
कुएं में फंसा कुत्ता डरा-सहमा और भूख से कमजोर हो चुका था। लगातार भौंकते हुए वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। स्थिति को भाँपते हुए RCRS टीम ने सबसे पहले उसे बिस्किट खिलाकर शांत किया, ताकि वह सहज महसूस कर सके।
अध्यक्ष अविनाश और अजय उतरे कुएं में
रेस्क्यू अभियान बेहद जोखिम भरा था क्योंकि कुआं गहरा और तंग था। इसके बावजूद RCRS के अध्यक्ष अविनाश और सदस्य अजय ने हिम्मत दिखाई और सीढ़ी जोड़कर कुएं में उतरे। दोनों ने सावधानी से कुत्ते को पकड़ा और धीरे-धीरे सुरक्षित बाहर ले आए। यह पल रोमांचक और सांसें थाम देने वाला था।
कुत्ते की मासूम कृतज्ञता
जैसे ही कुत्ता सुरक्षित बाहर आया, उसने टीम के इर्द-गिर्द घूमकर अपनी मासूम नज़रों से मानो यही कहा
“धन्यवाद, मेरी जान बचाने के लिए।”
इस दृश्य को देखकर ग्रामीण भावुक हो उठे और टीम की जमकर सराहना की।
पूरी टीम की रही अहम भूमिका
इस मिशन में अध्यक्ष अविनाश, अजय, तिलक, सुट्टू, कोमल और अतुल सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी के सामूहिक प्रयास से यह रेस्क्यू पूरी तरह सफल हुआ।