कोरबा की पीलीकोठी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचे पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा : कोरबा के पीलीकोठी में बिलोटिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कथा वाचक आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री महाराज जी की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किये।
आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री महाराज जी ने धर्म,सत्य एवं भक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में सद्भावना, करुणा और सेवा भाव को अपनाने का संदेश दिया। उनकी मधुर वाणी और भावपूर्ण शैली से पूरा पांडाल भक्ति रस में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में पहुँचे जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भागवत कथा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह जीवन को दिशा देने वाला आध्यात्मिक मार्ग भी है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार होता है।
कथा श्रवण के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत और प्रवचनों के बीच आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति की। आयोजन स्थल पर धार्मिक वातावरण और श्रद्धालुओं की आस्था देखने योग्य रही।
Read more:- कोरबा में हरितालिका तीज की धूम, बाजारों में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह