कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 1 दिवसीय हड़ताल, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को जिले में एक दिवसीय हड़ताल किया। हड़ताल में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए, जिससे कई शासकीय कार्यालयों का कामकाज प्रभावित रहा।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार के समान तिथि से प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) दिए जाने, वर्ष 2019 से लंबित एरियर्स को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने जैसी बातें शामिल हैं।
इसी तरह चार स्तरीय पदोन्नति क्रमशः 8, 16, 24 और 32 वर्ष में देने, नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति पर 10 प्रतिशत की सीमा समाप्त करने, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस करने और शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ देने की भी मांग की गई।
फेडरेशन ने सभी विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने तथा पंचायत सचिव, दैनिक वेतनभोगी, अनियमित व संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण कर स्थायी पदों पर पदस्थापना करने की भी मांग रखी। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : देखिए कैसे कोरबा पुलिस ने 2 हजार लीटर से अधिक जप्तशुदा अवैध मदिरा पर चलाया जेसीबी
कटघोरा के राजा का भव्य स्वागत, सांस्कृतिक झांकियों और आतिशबाजी से सजा कटघोरा नगर
11वां श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव,भक्ति और सेवा का संगम बनेगा बुंदेली का दरबार