Tuesday, August 19, 2025

यादव समाज ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व,रामलीला मैदान से बाजे-गाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

Must Read

यादव समाज ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व,रामलीला मैदान से बाजे-गाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

रायगढ़। यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रामलीला मैदान से बाजे-गाजे व कर्मा नृत्य के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल समाज के लोगों के लिए चाय-बिस्किट व कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की गई थी।

रामलीला मैदान में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों के साथ महापौर जीवर्धन चौहान, नगर निगम सभापति डिग्रीलाल साहू, समाजसेवी महावीर अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने समाज के लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यादव समाज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। पूरा इतिहास यदुवंशियों के शौर्यगाथा से अटा पड़ा है। आज भी यादव समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। श्री अग्रवाल ने समाज के बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। जीवन में आगे बढऩे व सफलता पाने के लिए शिक्षा जरूरी है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अमित यादव, अध्यक्ष आशीष यादव, महिला विंग में संगीता यादव, चमेली, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मातादिन यादव, गणेश यादव, ज्योतिराम यादव, रमेश यादव, खुशीराम यादव, अजय यादव, नरेंद्र यादव, सोनू यादव, राम यादव सहित समाज के अन्य लोगों का योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक अमित यादव की भूमिका कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक सक्रिय रही

चौक-चौराहों पर हुआ स्वागत

यादव समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्टेशन चौक पर कुलदीप नर्सिंग द्वारा कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी। गांधी प्रतिमा स्थल के पास महावीर अग्रवाल द्वारा बिस्कुट और पानी बोतल वितरण किया गया। हंडी चौक में सलीम नियारिया ने चाय बिस्कुट की व्यवस्था की थी। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी शोभायात्रा में शामिल लोगों को पानी, चाय-बिस्किट वितरण करने स्टॉल लगाए गए थे,

Read more :- आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार नमस्ते कोरबा : जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -