पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा के गांधी चौक में किया ध्वजारोहण
नमस्ते कोरबा :- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह गांधी चौक में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी। इस दौरान राष्ट्रगान की गूंज से पूरा चौक देशभक्ति के रंग में रंग उठा।
ध्वजारोहण समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सुबह से ही गांधी चौक पर देशभक्ति गीतों की धुनें वातावरण में गूंज रही थीं। ध्वजारोहण के बाद “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से चौक गूंज उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और कहा कि हमें मिली आज़ादी अनगिनत वीरों की कुर्बानियों का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में कार्य करने और देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि तिरंगे का सम्मान और राष्ट्रीय एकता-अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
समारोह में कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को मिठाई वितरण कर उत्सव का समापन किया गया। गांधी चौक का यह समारोह शहरवासियों के लिए गर्व और उत्साह से भरा यादगार पल बन गया।
Read more :- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी