जोखिम में जान फिर भी पढ़ने का जोश,जज्बा या मजबूरी,वीडियो देखकर आप भी प्रशासन से जरूर करेंगे सवाल आखिर क्यों नहीं बन पाया पूल
नमस्ते कोरबा :- मानसून के सक्रिय होते ही नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच कोरबा जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहें है. यह स्थिति प्रत्येक वर्ष देखने को मिलती है. बरसात शुरू होते ही पितनी नदी मे पानी बढ़ जाता है, जिससे आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.गांव के बच्चे अपने स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को बचाते हुए नदी पार करते हैं। बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे कई बार बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ता है। कुछ बच्चे गीले कपड़ों में ही स्कूल पहुंचते हैं, जिससे उनकी सेहत भी खतरे में पड़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल बच्चों की ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की समस्या है, क्योंकि यह मार्ग कई गांवों के आवागमन का मुख्य रास्ता है।
पितनी नदी पर 30 मीटर लंबे पुल के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसकी लागत 1 करोड़ 78 लाख रुपए है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इसका अब तक टेंडर नहीं हो पाया है ।पुल निर्माण से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की परेशानी दूर हो जाएगी और क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उम्मीद है कि जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।