Thursday, November 13, 2025

मानसून का संदेश लेकर सात समुंदर पार से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए कोरबा वन विभाग ने की तैयारी

Must Read

मानसून का संदेश लेकर  सात समुंदर पार से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए कोरबा वन विभाग ने की तैयारी

नमस्ते कोरबा :- मानसून की दस्तक के साथ ही कोरबा में सात समंदर पार से एशियन ओपन बिल स्टार्क प्रवासी पक्षी पहुंचने लगे है । जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कनकी में ये प्रवासी पक्षी पिछले लंबे समय से मानसून से ठीक पहले हजारों की संख्या में पहुंचते है।

प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टार्क पूरे जिले में सिर्फ कनकी गांव में ही आते है। प्रवासी पक्षियों के बचाव के लिए वन विभाग द्वारा पेड़ों के नीचे नेट लगाया गया है, ताकि पक्षियों के अंडे या बच्चों का बचाव किया जा रहा है। इसके साथ ही सांप और दूसरे जानवरों से पक्षियों के बचाव के लिए पेड़ों में कांटेदार फेंसिंग वायर लगाया गया है। ताकि पक्षियों की किसी तरह के भी नुकसान से बचाया जा सके।

वही कनकी गांव के ग्रामीण इन प्रवासी पक्षियों को काफी शुभ और मानसून का संदेश लेकर आने वाला पक्षी बताते है। हर साल मानसून से ठीक पहले हजारों की संख्या में ये पक्षी कनकी पहुंचते है, और गांव के मंदिर परिसर में लगे 2 पेड़ो पर ही अपना घोसला बनाकर बच्चों को जन्म देते है। गांव के लोगों की माने तो पक्षियों के गांव में आने को काफी शुभ माना जाता है, यहीं वजह है कि इन पक्षियों को कभी भी कोई नुकसान नही पहुंचाता।

कोरबा डीएफओ ने बताया कि कोरबा पहुंचने वाले साईबेरियन पक्षी दक्षिण पूर्व एशिया में मुख्य रूप से श्रीलंका, इंडोनेशिया, आस्टे्लिया सहित अन्य देशों में पाये जाते है। इन प्रवासी पक्षियों के कोरबा वन मंडल के ग्राम कनकी में पहुंचने को लेकर वन विभाग लगातार काम कर रहा है। पक्षियों के सुरक्षा के लिए वन विभाग ने गांव में तड़िक चालक भी लगवाया है, ताकि बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली से इन्हे कोई नुकसान ना हो सके।

Read more :- गरीब मंगलू का परिवार सिस्टम और अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया, देखें पूरी खबर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया

चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया नमस्ते कोरबा :- नेशनल हाईवे-130 पर स्थित चोटिया...

More Articles Like This

- Advertisement -