कोरबा में हुई झमाझम बारिश से लोग परेशान,उमस से मिली राहत,वहीं बारिश से खुली नगर निगम की पोल
नमस्ते कोरबा :- मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बारिश का जैसा अनुमान जताया था, उसे प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने बरस कर सही साबित कर दिया।
कोरबा में परेशान कर रही गर्मी से तब राहत मिली जब मंगलवार को आसमान में छाई काली घटाएं झूम कर बरसी। इससे गर्मी काफूर हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि उमस का असर बरकरार रहा,
नगर निगम इलाके में बरसात ने नगर निगम कई जगहों पर सड़क पर पानी लबालब रहा वह नाली का पानी भी सड़क पर बह रहा था पंडित रविशंकर शुक्ला नगर कॉलोनी में नाली का पानी सड़क पर था जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी इसके अलावा गंदे पानी लोगों के घरों पर घुस रहे थे लोग बदबू से परेशान है।
पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में कुछ दिन पूर्व महापौर के द्वारा जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया गया था, और आश्वासन दिया गया था कि जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा लेकिन उनके जाने के बाद किस प्रकार का कार्य यहां नहीं किया गया, यहां के निवासी बरसात में जल भराव से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं,
Read more :- पंचायत भवन बना नशेड़ी सचिव का आरामगाह,लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा







