
नमस्तेकोरबा:-कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रिक फर्नेस की मांग वार्ड क्रमांक 28 पार्षद प्रतिभा निखिल शर्मा ने की है । इसके जरिए सिर्फ 15 मिनट में मृतक का अंतिम संस्कार हो जाएगा। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बेस्ड होगा लकड़ी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कोरबा जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें दूसरे जिलों और अतिगंभीर स्थिति में रेफर किए जा रहे मरीज भी शामिल हैं। ऐसे में शवों का सुरक्षित दाह संस्कार सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। शवों से किसी को भी संक्रमण न फैले, इसलिए जरूरी है कि पूरे प्रोटोकॉल के तहत तमाम रीति-रिवाजों को भी ध्यान में रखते हुए उनका दाह संस्कार करना। जिसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी कवायद में जुटे हुए हैं।
संक्रमण और प्रदूषण दोनों खतरे कम हो जाएंगे
नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक चैंबर में दाह संस्कार की प्रक्रिया से संक्रमण का खतरा शून्य हो जाएगा। सिर्फ शव को चैंबर के अंदर रखना होगा। जो काम एक या दो व्यक्ति भी कर सकते हैं। अभी 6 निगम कर्मियों की टीम इस काम के लिए लगी है। यह मशीन सामान्य तौर पर भी काम आएगी। इससे बिल्कुल प्रदूषण नहीं होगा।