Wednesday, July 2, 2025

जिला जेल के प्रवेश द्वार में बैठा था फन फैलाएं नाग, रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा गया

Must Read

जिला जेल के प्रवेश द्वार में बैठा था फन फैलाएं नाग, रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा गया

नमस्ते  कोरबा : कोरबा जिला के जिला जेल में कल रात्रि एक नाग फन फैलाएं बैठा दिखाई दिया मानो जेल पहरी बन कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा, जिसके बाद जेलर सर एवं सिपाहियों के द्वारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया जिसके फौरन बाद सारथी ने अपने टीम के रेस्क्यु सदस्य राजू बर्मन को जिला जेल के लिए रवाया तब तक सांप पर नज़र रखने को कहा गया, थोड़ी देर बाद रेस्क्यु टीम पहुंची और फन फैलाएं बैठे नाग का रेस्क्यु किया गया, जिसके बाद भारतीय नाग के विषय में वहां पर उपस्थित सभी को बताया गया और किस तरह सर्प दंश होने पर क्या करें इस विषय को भी बताया गया फिर उसे जंगल में जाकर छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कॉल आ रहे, ज्यादा तर कॉल सामान्य पिटपीटी, फोदकु, डोडिया और धमना का हैं जिससे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं यह सभी विषहीन सांप हमारे खाद्य श्रृंखला का हिस्सा हैं जो चूहे को खाकर उनकी आबादी को नियंत्रित करता हैं बल्कि यह सभी सांपों को भागने का प्रयास करें वही दूसरी ओर नाग, अहिराज और करैत जो बेहद जहरीले होते हैं जो पकड़ने या भगाने की कोशिश बिल्कुल न करें, उसके लिए हमारी रेस्क्यु टीम आएगी साथ ही अजगर जैसे जो कुंडली मार का दम तोड़ने वाला सांप हैं इसको भी छेड़खानी और पकड़ने की कोशिश न करें, जिले के सभी लोग 8817534455 टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं ताकि लोगों की जान बचाने के साथ सांपों की जान भी बचाई जा सके।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा

हेल्प लाइन नंबर

8817534455,7999622151

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -