3910 किलोग्राम कबाड़ से भरी पिकअप को पकड़ा दर्री पुलिस ने
नमस्ते कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन पर पेट्रोलिंग के दौरान एक सफेद रंग का टाटा पिक-अप वाहन क्रमांक cg12 BH 9123 दर्री डैम के पास दिखा जो दर्री से कोरबा की ओर जा रहा था जिसके संबंध मे संदेह होने पर रोककर वाहन चालक विकास टंडन से पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नही दिया तथा पिक-अप वाहन मे लोड लोहे का एंगल, राड, छड़, दरवाजा, लोहा कुल 3910 किलोग्राम कबाड़ मिला,
जिस संबंध मे चालक के पास कोई वैध कागजात अथवा अधिकार पत्र नही होना बताया एवं वाहन का कागजात अथवा स्वयं का ड्रायविंग लायसेंस भी नही होना बताया। आरोपी से बरामद लोड लोहे का एंगल, राड, छड़, दरवाजा, लोहा कुल 3910 किलोग्राम कबाड़ को धारा 106(1) बीएनएसएस के अन्तर्गत जप्त कर इस्तगासा तैयार किया जाकर जांच कार्यवाही में लिया गया।
Read more :- कोरबा में रील बनाने के लिए युवक ने किया ट्रेन के सामने स्टंटबाजी,घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल