मुआवजे की मांग को लेकर कटघोरा–बिलासपुर नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया चक्काजाम
नमस्ते कोरबा :- जिले के मुनगाडीह में मंगलवार सुबह किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। गांव के 18 से 20 किसान शासन की दी जा रही जमीन के मुआवजे से असंतुष्ट हैं और असिंचित जमीन के हिसाब से मुआवजा चाहते हैं।
किसानों का आरोप है कि शासन उनकी जमीन को सिंचित बता रहा है, जबकि वह असिंचित है। इसको लेकर वे पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं और चेतावनी दे चुके हैं कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जाम की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों से दिशा-निर्देश लेकर मुआवजे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद 2 घंटे के बाद जाम हटाया गया।
जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चार पहिया वाहन, भारी वाहन और यात्री बसें प्रभावित रहीं। अब देखना यह है कि प्रशासन किसानों की मांग को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाता है।
Read more :- पुलिस की कार्यवाही से रविवार शांत रहा झोराघाट पिकनिक स्थल