कोरबा के जंगलों में बादलों का झुंड दे रहा है मानसून की बधाई, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : बारिश के दिनों में पेड़ों के पत्तों पर गिरती बूंदे बेहद अच्छी लगती हैं और सोचिए कि ऐसे में आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां चारो ओर हरियाल ही हरियाली हो तो वो वक्त आपके लिए लाइफटाइम यादगार रहने वाला है.
रिमझिम होती बारिश और सामने ऊंचे पहाड़, बहते झरने, हरे-भरे पेड़ों पर गिरती पानी की बूंदे, सुहाना मौसम, ये सभी चीजें एक साथ देखने को मिल जाएं तो यह किसी के लिए भी जन्नत के नजारे से कम नहीं होगा.
बारिश में कोरबा में ही हिल स्टेशन जैसा नजारा नजर आ रहा है, मानो कोरबा के जंगलों में बादलों का झुंड खुद उतरकर मानसून की बधाई दे रहा हो,
वीडियो में दिखाइ दे रहा खूबसूरत नजारा कोरबा मुख्यालय से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर बालको लेमरू मार्ग का है,रिमझिम बारिश हो रही थी ऐसा लग रहा था कि आप किसी हिल स्टेशन में घूम रहे हो, कोरबा के जंगल अथाह खूबसूरत है और बारिश के दिनों में इसकी खूबसूरती में निखार आ जाता है,
अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो इस मौसम में कोरबा के जंगलों की खूबसूरती को अवश्य देखें और अपने सुरक्षा का ध्यान रखे,लोगों से अपील है कि अगर आप इन जंगलों में जाते हैं तो साफ सफाई का ध्यान रखें तथा इन खूबसूरत जंगलों में गंदगी ना फैलाएं एवं इन जंगलों की खूबसूरती का भरपूर लुफ्त उठाएं,
Read more :- खबर विशेष : कोरबा जिले का एक गांव अपनी अनूठी कृषि पद्धति के कारण सुर्खियों में,देखें क्या है खास उस गांव में