नमस्ते कोरबा:: कोरबा जिले में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में जिला प्रशासन को वैसे ही सकते में डाल रखा है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई एवं निहारिका स्थित कुमार पेट्रोल पंप को आगामी तीन दिवस तक सील कर दिया गया पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करते हुए आम लोगों को भी पेट्रोल दिया जा रहा था जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालक के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंप तीन दिवस के लिए सील कर दिया, इसके अलावा शहर में बेवजह घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई करने पुलिस को आदेशित किया।
