हाथियों का दल पहुंचा नेशनल हाईवे पर,कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर पहुंचते ही आधे घण्टे तक रहा सड़क पूरी तरह जाम
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर करीब 10 हाथियों का दल नेशनल हाईवे पर पहुंचा, जिससे आवागमन बाधित हुआ। बता दें कि इस समय 55 हाथियों का दल अलग, अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों सहित दंतैल और हाथियों का दल इस पार से सड़क पार कर उस पार के जंगल को जाने निकला था। जानकारी होने पर दोनों तरफ से आवागमन रुकवाया गया। दोपहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों के पहिये आधे घण्टे तक थमे रहे। वहीं, लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद करते नजर आए।
Read more :- पोड़ी उपरोड़ा गांव में एक वाहन में लगी आग,धू-धू कर जल उठा वाहन
अडानी पावर प्लांट पताढ़ी में हुए दर्दनाक हादसे में पावरमेक ठेका कंपनी में कार्यरत वेल्डर की मौत