बरपाली में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के ग्राम बरपाली में शराब दुकान को हटाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान मुख्य रिहायसी इलाके में होने से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा, गाली-गलौच और शराबियों की भीड़ लगी रहती है, जिससे महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
*ग्रामीणों की मांग:*
ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि शराब दुकान को तुरंत प्रभाव से ग्राम पंचायत बरपाली से हटाया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक और सुरक्षित जीवन जी सकें।
*ज्ञापन में क्या कहा गया है?*
ज्ञापन में कहा गया है कि शराबियों के अनियंत्रित वाहन चलाने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिससे अव्यवस्था का माहौल निर्मित हो चुका है। ग्रामीणों ने अपनी महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए यह मांग की है।
*ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल:*
ज्ञापन सौंपने वालों में सरोजनी, शाति, कविता, साध्या, कलेशरी और अन्य महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और शराब दुकान को ग्राम पंचायत बरपाली से हटाया जाए।
Read more:- सुशासन तिहार से जनता त्रस्त मंत्री,महापौर मस्त : कृपाराम साहू नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा