Saturday, October 25, 2025

प्रेम की डोर से दांपत्य रिश्ते मजबूत होते हैं,कहा 50 वर्षों से एक दूसरे का हाथ थामे हुए श्री और श्रीमती अग्रवाल ने

Must Read

प्रेम की डोर से दांपत्य रिश्ते मजबूत होते हैं,कहा 50 वर्षों से एक दूसरे का हाथ थामे हुए श्री और श्रीमती अग्रवाल ने

नमस्ते कोरबा :- फिल्म ‘प्रेम गीत’ का एक गाना आपने जरूर सुना होगा. ‘होंठों से छूलो तुम, मेरा गीत अमर कर दो’इस गाना में एक लाइन है जिसके बोल हैं ‘न उमर की सीमा हो, न जनम का हो बंधन! जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन!.1981 में आयी इस फिल्म में राज बब्बर थे. इनके फिल्म और और गाने खूब फेमस हुए थे.

कोरबा के 75 वर्षीय घनश्याम अग्रवाल और 70 वर्षीय सुमित्रा अग्रवाल पर यह गाना सटीक बैठता है. इतनी ज्यादा उम्र होने के बाद भी इन दोनों में कभी प्यार कम नहीं हुआ. यही कारण है कि दोनों कपल्स ने अपना गोल्डन जुबली एनिवर्सरी मनायी. दोनों 50 साल से एक दूसरे का हाथ थामे हैं.

आज के दौर में जहां शादियां छोटी-मोटी बातों के लिए टूट जाती है वहीं मिस्टर एंड मिसेज अग्रवाल ने साबित कर दिया कि निश्छल प्रेम एक दूसरे के प्रति हो तो सात जन्म की कसम भी सफल हो जाती हैं.मैरिज एनिवर्सरी हर किसी के लिए काफी खास होता है. इस दिन को हर जोड़ा अपने-अपने तरीके से मनाता है.

पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में रहने वाले घनश्याम अग्रवाल और उनके पत्नी सुमित्रा अग्रवाल ने अपनी शादी की 50 साल पूरे होने पर कनबेरी स्थित माता माधवी गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा करते हुए यह उत्सव मनाया,

आपको बता दें कनबेरी में अग्रसेन गौ सेवा समिति द्वारा एक गौशाला संचालित की जाती है। यह गौशाला अग्रवाल सभा की सहयोगी संस्था है. इस गौशाला में गौवंश के लिए चारा, पानी और आश्रय की व्यवस्था की जाती है, साथ ही गौवंश की देखभाल भी की जाती है.

अग्रसेन गौ सेवा समिति द्वारा वर्ष 2012 से संचालित इस गौशाला में वर्तमान में 800 से अधिक गौवंश हैं। गौशाला परिसर लगभग साढ़े 4 एकड़ में फैला हुआ है, जबकि पूरा क्षेत्र 10 एकड़ में है। गौवंश के लिए यहाँ पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

 

मिस्टर एंड मिसेज अग्रवाल ने कहा कि “प्रेम की डोर से दांपत्य रिश्ते मजबूत होते हैं. यदि पति-पत्नी मिलकर चाहे तो किसी भी विपरीत हालातो से लड़ सकते हैं. परिस्थिति को अनुकूल बना सकते हैं. हमारी जिंदगी में भी यह रहा. हम लोगों ने विपरीत हालातों को अनुकूल बनाया. आज हम खुशहाल परिवार हैं.”

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,160SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 2 से 4 नवंबर तक,घंटाघर ग्राउंड स्थित ओपन थिएटर में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, तैयारियों को लेकर...

जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 2 से 4 नवंबर तक,घंटाघर ग्राउंड स्थित ओपन थिएटर में होंगी...

More Articles Like This

- Advertisement -