बे मौसम बारिश से कोरबा बना दरिया,सड़कों पर पानी ही पानी, सफाई की खुली पोल; लोग परेशान
नमस्ते कोरबा : सोमवार को करीब आधे घंटे की बारिश में सड़कों पर नाली का काला (गंदा) पानी बहने लगा. यह स्थिति नालियों के जाम रहने के कारण हुई. बारिश होने पर जाम पड़ी नालियों का पानी उफन कर सड़कों पर बहने लगा. झमाझम हुई बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी और सड़कों पर गंदगी और दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी भी हुई,
Read more:- इस मार्ग पर हर दूसरे दिन सड़क हादसा,स्पीड ब्रेकर बनाने की उठ रही मांग पर ध्यान नहीं दे रहा नगर निगम