स्काउट गाइड की जल सेवा,चार स्थानों पर प्याऊ घरों का संचालन शुरू किया
नमस्ते कोरबा : ग्रीष्म ऋतु में जल सेवा के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कार्यालय कोरबा द्वारा जिले के चार स्थानों पर प्याऊ घरों का संचालन शुरू किया गया है। 9 अप्रेल, बुधवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोरबा द्वारा रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के सहयोग से बुधवारी बाजार क्षेत्र में प्याऊ घर का संचालन शुरू किया गया।
इसका शुभारंभ रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष मुकेश जैन और सचिव धमेन्द्र जैन ने किया। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन भी उपस्थित रहे। पहले दिन राहगीरों को ठंडा पेयजल के साथ चना- गुड़ वितरित किया गया। इस अवसर पर मुकेश जैन ने कहा कि जिले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की सामाजिक सरोकार वाले कार्यों में सहभागिता सराहनीय है।
प्याऊ घर के शुभारंभ के दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोरबा के जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य, श्रुति पाठक, रोवर लीडर राजीव साहू, जगन्नाथ सिंह नेताम, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा, सीनियर रेंजर पलक पटेल, सुहाना मंहत, सरस्वती ध्रुव, रोवर नीलेश पटेल सहित अन्य की मौजूदगी रही। कोरबा शहर के अलावा पोड़ी उपरोड़ा, पाली तथा करतला विकासखंड में भी प्याऊ घर का संचालन प्रारंभ किया गया।
प्याऊ घरों का संचालन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में प्याऊ घरों का संचालन प्रारंभ किया गया है।
Read more:- कोरबा के सफाई मिशन में जुटा हमर सोनू (सफाई के राजा), स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने बनाया शुभंकर