Tuesday, August 19, 2025

ग्राहकों के इंतजार में चौपाटी के व्यापारी,सभी ने कहा नगर निगम ने ठग लिया हमें,ऐसा रहा तो जल्द ओपन थिएटर में फिर से लगाएंगे दुकान

Must Read

ग्राहकों के इंतजार में चौपाटी के व्यापारी,सभी ने कहा नगर निगम ने ठग लिया हमें,ऐसा रहा तो जल्द ओपन थिएटर में फिर से लगाएंगे दुकान

नमस्ते कोरबा :- शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम के द्वारा ओपन थिएटर में लग रहे चौपाटी को गढ़ कलेवा में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन 2 महीने में ही चौपाटी के व्यापारी ग्राहकों के इंतजार में खाली बैठे हैं, और उनका व्यापार पूर्व की अपेक्षा आधा हो गया है, चौपाटी के व्यापारियों को हर सुविधा देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके उलट दो माह में ही वादाखिलाफी के विरोध में व्यापारियों में नगर निगम के खिलाफ जमकर आक्रोश पनप रहा है,

नगर निगम के व्यापारियों ने बताया कि ओपन थिएटर में लग रहे चौपाटी को हटाने के समय नगर निगम आयुक्त ने स्वयं हम व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि गढ़ कलेवा में नगर निगम द्वारा तमाम व्यवस्थाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएगी परंतु यहां ना तो साफ सफाई हो रही है और नहीं अन्य सुविधाएं हमें दी जा रही है,

व्यापारियों ने कहा कि आयुक्त महोदय ने हमें भरोसा दिलाया था कि मुख्य मार्ग में किसी प्रकार से ठेले और गुमटियां नहीं चलेगी लेकिन मुख्य मार्ग में जगह-जगह ठेले और गुमटियां संचालित है,जिन्हें हटाने में नगर निगम किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है,जिससे हमारा व्यापार खासा प्रभावित होता है,अगर लोगों को खाने-पीने की चीज मुख्य मार्ग में मिल जाएगी तो यहां कौन आएगा,

व्यापारियों ने बताया कि गढ़कलेवा में दुकान संचालित करने के बाद व्यापार आधा रह गया है जिससे कि घरों में आर्थिक रूप से काफी समस्याएं आ रही है, अगर ऐसा ही चला रहा तो चौपाटी के व्यापारी नियम कानून को दरकिनार कर ओपन थिएटर में अपने दुकान संचालित करने लगेंगे और अगर नगर निगम हमारी व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देता है तो हमारे सामने आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा,

Read more:- आज से सुशासन तिहार,आम नागरिकों की सुनी जाएगी समस्या और किया जाएगा समाधान

कोरबा में द बर्निंग बाइक,सर्वमंगला मंदिर के पास चलती बाइक में लगी आग

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -