सरकारी जमीन में खुलेआम मुरूम और मिट्टी का अवैध उत्खनन,मुरूम और मिट्टी का अवैध उत्खनन करने वालों के लिए वरदान बना दादर का ढेलवाडीह क्षेत्र
नमस्ते कोरबा : शहर से लगे निगम क्षेत्र के ग्राम दादर से ढेलवाडीह के बीच सरकारी जमीन का कबाड़ा कर मुरुम और मिट्टी का अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है। सरकारी जमीन में खुलेआम मुरूम और मिट्टी का अवैध उत्खनन पर विभागीय अधिकारियों ने यहां एक बार भी कदम न रखा है न कार्रवाई की है। नगर निगम क्षेत्र के ढेलवाडीह में दिन-रात खुलेआम मशीन लगा कर अवैध उत्खनन जारी है। यहां चल रहे हैं अवैध कारोबार की लिस्ट लंबी है, lबड़ी संख्या में लाल ईट बनाने के लिए भट्टा जलाया जा रहा है,अवैध रेती की निकासी क्षेत्र से लगातार जारी है
विश्वसनीय सूत्र बताते है कि खनिज विभाग की ओर से मुरूम और मिट्टी उत्खनन के लिए अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन इसके बाद भी यहां जेसीबी व पोकलेन से दिन रात खुदाई करने के साथ अवैध परिवहन भी हो रहा है। मानिकपुर खदान के पीछे ढेलवाडीह से लगी सरकारी जमीन में खनिज माफियाओं द्वारा बेतरतीब तरीके से खुदाई के कारण कई बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जो बरसात के मौसम में पानी भरने से हादसे की वजह भी बन सकते हैं।
इस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों ने ना आवाज उठाई है और न ही इसकी शिकायत प्रशासन से की है। कोई विरोध नहीं करने से कहा जा सकता है कि अवैध उत्खनन में जनप्रतिनिधि इन माफियाओं का पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस खबर में लगातार बने रहिए हमारे साथ और देखिए कैसे इस अवैध कारोबार के लिए टेबल की सेटिंग होती है,
Read more:- खबर का असर :नगर निगम के पुस्तकालय का मुद्दा उठा सामान्य सभा की बैठक में
देखें वीडियो में,कैसे मिट्टी के बर्तनों की बिक्री करने वाले कुम्हारो को फुटपाथ से हटाया नगर निगम ने