कोरबा के ग्रामीण अंचलो मे जमकर हुई बारिश,ओले गिरने से कोरबा के आसपास गांवों में शिमला जैसा नजारा,
नमस्ते कोरबा : कोरबा के ग्रामीण अंचलो मे जमकर हुई बारिश, कई स्थानों मे गिरे ओले, लेमरू, सुर्वे, बड़गाव सहित श्याग, चकमार मे हुई बारिश, जिले के ग्रामीण अंचलो मे शुक्रवार शाम को तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हुई कई स्थानों मे ओले भी गिरे,,ओले गिरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अचानक हुई बारिश और ओले के चलते बाइक सवार और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा किसान वर्ग को चिंता सताने लगी।
ग्रामीणों की मानें तो अचानक हुई बारिश और ओले के चलते लोगों का जनजीवन पर प्रभाव तो पड़ेगा ही इसके अलावा फसल और सब्जी पर भारी नुकसान होगा। इस सीजन में बारिश और ओले के चलते सब्जी खराब हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश और ओला वृष्टि से शहर के तापमान में भी असर देखने को मिल रहा है,