मोदी जी की गारंटी पूरी करने की मांग को लेकर रसोईया संघ ने किया प्रदर्शन,बड़ी संख्या में भीड़ की कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार के अंदर जाने से हड़कंप की स्थिति
नमस्ते कोरबा :- जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन का काम करने वाले रसोइयों के जिला स्तरीय संघ ने अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया,
रसोईया संघ के द्वारा 3 दिन से घंटाघर ओपन थिएटर में धरना दे रहे थे अंतिम दिन जिला प्रशासन को ज्ञापन का निर्णय लिया.तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरना देने वाले रसोईया संघ के कलेक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी नहीं थी.
बड़ी संख्या में एकाएक कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार के पोर्च तक पहुंच गए. भीड़ के एकाएक पहुंचने पर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया.वहां मौजूद दो पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझा कर बाहर भेजने का प्रयास किया तब तक इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी को मिलने पर मौके पर सिविल लाइन थाना के जवान पहुंचे और संघ की भीड़ को समझाइए देते हुए बिना सूचना के कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर पहुंचने की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जानकारी दी.
तब जाकर संघ के सदस्य शांत हुए और कलेक्टर परिसर से बाहर निकले तब तक कलेक्टर से प्रशासनिक अधिकारी रसोईया संघ का ज्ञापन लिए ज्ञात हो की कलेक्टर परिसर ज्ञापन देने पहुंचने वाले किसी भी राजनीतिक दल या सामाजिक संस्थाओं या कर्मचारी संघ को इसके लिए पहले सूचना देना आवश्यक रहता है ज्ञापन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर आंदोलनकारी के पांच प्रतिनिधिमंडल को जाने की अनुमति रहती है,जानकारी के लिए बता दे की कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर नारेबाजी और जुलूस को रोकने के लिए धारा 144 लागू है, ऐसी स्थिति में परिसर के अंदर नारेबाजी और भीड़ लेकर पहुंचना धारा 144 के दायरे में आता है, ऐसी स्थिति में पुलिस के द्वारा कार्यवाही भी की जाती है, हालांकि पुलिस के द्वारा आंदोलन कार्यों को मुख्य द्वार पर ही रोक लिया जाता है,
कोरबा ब्रेकिंग : कोरबा पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला, लगभग सभी थाना चौकी प्रभारी बदले गए