Tuesday, August 19, 2025

कोरबा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,एमपी नगर के मुख्य मार्ग में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही

Must Read

कोरबा में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,एमपी नगर के मुख्य मार्ग में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही

नमस्ते कोरबा : नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकारियों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी उनके द्वारा अपने कब्जे को ना हटाने पर नगर निगम के द्वारा आज महाराणा प्रताप नगर के मुख्य मार्ग पर लगे ठेला और गुमटियों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया, लोगों ने इस दौरान कार्यवाही पर छुटपुट विरोध किया परंतु यह विरोध नगर निगम के सामने नहीं टिक सका और नगर निगम की जेसीबी ने लगभग सभी बेजा कब्जाधारियों को मुख्य मार्ग से हटाने की कार्यवाही की,

इस दौरान नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर में नगर निगम के द्वारा एक भव्य गार्डन का निर्माण किया गया है, जिसमें लोगों का आना-जाना लगा रहता है, गार्डन के समीप लोगों के द्वारा खाली जमीन पर कब्जा करके अवैध ठेला और गुमटि लगा लिया गया था,जिसकी शिकायत लगातार नगर निगम को प्राप्त हो रही थी,

नगर निगम के द्वारा इन्हें कब्जा हटाने के लिए विधिवत नोटिस दी जा रही थी, परंतु अवैध कब्जा धारी द्वारा किसी प्रकार से प्रशासन के साथ सहयोग न करने की वजह से नगर निगम ने आज इस क्षेत्र में किया जा रहे बेजा कब्जा को बेदखल करने की कार्यवाही की है,

नगर निगम द्वारा ठेला और गुमटियों को व्यवस्थित करने का प्रयास 

एक सवाल के जवाब में अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि शहर में एक निश्चित स्थान चिन्हित कर ठेला और गुमटियों को व्यवस्थित करने का प्रयास नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को नगर निगम का सहयोग करना होगा,कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों के ठेला को छोड़ने पर अतिक्रमण प्रभारी ने कहा कि उनके द्वारा विधिवत अनुमति लेकर कार्य किया जा रहा है,

लोगों ने इस दौरान बताया कि विगत कई वर्षों से नगर निगम द्वारा ठेला और गुमटियों को अनुमति नहीं दी जा रही है तो यहां लगे कुछ लोगों का अनुमति कैसे मिल गई इसकी जांच होनी चाहिए, बरहाल मामला जो भी हो नगर निगम की कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है,

Read more:- कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

फिर हुआ एक ऑडियो वायरल : झूठ का सहारा नहीं लेना है जो सच्चाई है वहीं बोलना है : हितानंद अग्रवाल, देखे पूरी ऑडियो….

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -