नगर निगम कोरबा में सभापति चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी की हार की वजह जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तीन सदस्यीय जांच टीम शहर पहुची
नमस्ते कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में सभापति चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी की हार की वजह जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तीन सदस्यीय जांच टीम शहर में पहुंच गई है। परिवहन नगर स्थित भाजपा कार्यालय में बारी-बारी से भाजपा पार्षदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भाजपा कार्यालय दीनदयाल कुंज में टीम के संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनीश सिंह और श्रीनिवास पार्टी के नेताओं और पार्षदों से अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। चर्चा में जो भी बात सामने आएगी, उसकी रिपोर्ट जांच टीम प्रदेश संगठन को सौंपेगी, जिसे राष्ट्रीय संगठन को भेजा जाएगा।
बयान दर्ज करने से पहले कोरबा पहुंचने पर जांच टीम के तीन सदस्यों का स्वागत करने के लिए भाजपा नेता गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह, वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और पूर्व महापौर जोगेश लांबा उपस्थित रहे।