कथित पत्रकार बतायें मैंने कब उससे कॉल में 13 मिनट बात की,मेरी कॉल डिटेल निकालकर कर सकते है सार्वजनिक :- बद्री अग्रवाल
नमस्ते कोरबा :- जिले में फर्जी ऑडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है कि एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उनकी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
बद्री अग्रवाल का आरोप है कि नगर निगम सभापति चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद, एक यूट्यूबर द्वारा फर्जी ऑडियो वायरल किया गया। इस ऑडियो में उनकी तस्वीर जोड़कर झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है
बद्री अग्रवाल ने कहा की कथित पत्रकार से मेरी 13 मिनट की कोई बात ही नही हुई और जो फर्जी वायरल ऑडियो है उसमे 13 मिनट की मेरी रिकॉर्डिंग है, ये पूरी तरह से फर्जी ऑडियो क्लिप खबर है मैने इसके जांच के लिए एसपी ऑफिस में आवेदन प्रस्तुत किया है,