शहर में महिला ई रिक्शा चालक और एक युवक के बीच हुई हाथापाई,वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
नमस्ते कोरबा -: कोरबा शहर में एक महिला ई-रिक्शा चालक और युवक की आपस में गाली- गलौज करते हुए मारपीट की घटना सरेराह देखने को मिली। युवक ने मारपीट को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर संघ के संरक्षक रवि मेजरवार ने पीड़ित महिला ई- रिक्शा चालक के साथ संबंधित थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है वहीं दोनों के बीच मारपीट व युवक द्वारा महिला को धड़ाधड़ पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्टीवा सवार युवक हेडफोन लगाकर बहुत तेज गति से गाड़ी चलाते हुए किसी से बहस करते हुए आ रहा था और मोड़ पर महिला ई रिक्शा चालक से टकराते-टकराते बच गया। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई किंतु उस युवक द्वारा महिला ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो वहां प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बनाया गया। घटना से ई रिक्शा ऑटो संघ के सभी सदस्यों में भारी आक्रोश है।
Read more :- मैं संजू देवी राजपूत ईश्वर की शपथ लेती हूं…, कोरबा नगर निगम में हुआ शपथ ग्रहण समारोह