कोरबा में 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जिला प्रबंधक को बंधक बनाकर पीटा, कंपनी ने किया बर्खास्त
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में जन सेवा उपलब्ध कराने वाली 108 की सेवा का प्रबंधन देखने वाले प्रिंस पांडे का एक चालक ने अपहरण कर लिया उसे बंधक बनाकर रखा गया और बुरी तरह उसकी पिटाई की गई।
कोलकाता के मूल निवासी प्रिंस पांडे जय अंबे इमरजेंसी सर्विस रायपुर की ओर से कोरबा में 108 सेवा का प्रबंधन देखते हैं। उनका कल 108 के ही एक चालक मोतीलाल यादव ने किरण चौहान नामक महिला के साथ अपहरण कर लिया। प्रिंस को पहले तो मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित ऑफिस में पीटा गया फिर वहां से ले जाकर दो-तीन और गांव में पीट कर दादर के समीप एक घर में बंद कर दिया गया।
प्रिंस ने होश में आने के बाद अपने मोबाइल से उड़ीसा में अपने एक दोस्त और कोरबा पुलिस को अपना लोकेशन शेयर किया। जहां से प्रिंस को छुड़ाकर पुलिस ले आई है। बताया जाता है कि प्रिंस ने आदतन शराबी चालक मोतीलाल यादव को निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह नाराज था इस कार्रवाई से किरण चौहान भी रुष्ट थी। इस घटना से 108 के जरिए अपनी सेवाएं देने वालों में आक्रोश व्याप्त है।
कंपनी ने आरोपी चालक को किया बर्खास्त
इमजेंसी सेवा कंपनी ने मामले के सामने आने के बाद निलंबित ड्राइवर मोतीलाल यादव को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस थाने में जिला प्रबंधक को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई है.