कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र
नमस्ते कोरबा : कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजू दास दीवान ने मतदाताओं के लिए विभिन्न बिंदुओं पर अपना संकल्प पत्र जारी किया है, उनका कहना है कि अगर वार्ड की जनता उन्हें मौका देती है तो वह निम्न कार्य प्राथमिकता से करेंगे,
• भारत माता मंदिर का भव्य निर्माण |
*सरगबंद तालाब का सौंदर्य करण एवं व वॉकिंग पाथवे का निर्माण |
*शिक्षक कॉलोनी में ओपन जिम एवं मॉर्निंग वॉक पाथवे का निर्माण |
• मेला ग्राउंड में हाई मास्ट लाइट एवं प्लेग्राउंड का निर्माण ।
• गोल गुंबद भवन में इंडोर स्टेडियम का निर्माण |
• पूरे वार्ड में पानी, बिजली सड़क, नाली आदि की समस्या का निराकरण |
वार्ड की सभी समस्याओं के निवारण के लिए एक हेल्पलाइन लाइन नंबर का निर्माण इसमें सभी की समस्या व्हाट्सएप से
सुनी जाएगी तुरंत उसका निराकरण करने के लिए प्रयास किया जाएगा ।
• श्री चिरोंजी अग्रवाल जी के घर के पास का बीच रोड में स्थित बिजली पोल किनारे किया जाएगा ।
• सब्जी मार्केट को मार्केट वालों के हिसाब से व्यवस्थित किया जाएगा एवं वहां घूमने वाले पशुओं
को कांजी हाउस भेजा जाएगा
• सब्जी मार्केट में स्थानीय लोगों के लिये गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
• वार्ड के सभी नालियों के ऊपर दक्कन लगाया जाएगा जिससे नालियों में कचरा जाम की स्थिति नहीं आएगी ।
सरगबंद तालाब के नीचे बोरिंग एवं टंकी की व्यवस्था ।
• पूरे वार्ड में डस्टबिन की व्यवस्था ।