ग्राम भिलाई बाजार मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए -अजय जायसवाल
नमस्ते कोरबा :- ग्राम भिलाई बाजार मे युवा समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल। सर्वप्रथम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन अजय जायसवाल के द्वारा किया गया तत्पश्चात बल्लेबाजी करते हुए अजय जायसवाल के द्वारा खेल का शुरुवात किया गया।
अजय जायसवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा युवाओं को खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए मै सदैव आप सभी युवा साथियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा हु। जहाँ फाइनल मुकाबला कुदरी और बशंतपुर के मध्य खेला गया जिसमे बशंतपुर की टीम विजेता बनी वही कुदरी की टीम उपविजेता।
अजय जायसवाल के द्वारा दोनों विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार और द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। उक्त कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच चंद्रभान मरकाम, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक लखन सागर जी,संतोष प्रजापति, शरद जायसवाल,सम्मेलाल,मडीशंकर पाटले,अनिल सागर,कमला कांत, तुलेश्वर राजपूत, किशन जायसवाल,राहुल सिंह, तेरस श्रीवास,कमलेश प्रजापति, संजय यादव, सहित समिति के सदस्य अमन अग्रवाल,आशीष अनंत,सुमित प्रजापति, प्रांजल जायसवाल, शिवम् प्रजापति,आर्यन प्रजापति सहित ग्राम के युवा साथी महिलाए काफ़ी संख्या मे उपस्थित रहे।