नाबालिक छात्र हुआ घर से लापता,परिवार वाले चिंतित
नमस्ते कोरबा :- मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर निवासी रामचंद्र श्रीवास का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग श्रीवास जो सुभाष ब्लॉक,जेपी कॉलोनी स्थित स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है जो कल शाम से बिना बताए घर से कहीं चला गया है,घर वालों ने सभी परिचितों से संपर्क किया है परंतु बालक का कहीं पता नहीं चल सका,
छात्र के पिता ने बताया कि बालक ने लाल कलर का स्वेटर एवं काला रंग का लोअर पहना हुआ है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत मानिकपुर चौकी में कर दी गई है, उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया है कि अगर बालक कहीं दिखे तो तुरंत मानिकपुर चौकी में या नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें,
*8871241574*
कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर एवं पार्षद पद के दावेदारों ने चुनाव प्रभारी से की चर्चा