Wednesday, March 12, 2025

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा बिगुल ,11 फरवरी को मतदान,15 फरवरी को मतगणना

Must Read

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा बिगुल ,11 फरवरी को मतदान,15 फरवरी को मतगणना

नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में मतदान के तारीखों की घोषणा कर दी। नगरीय निकायों के चुनाव पूरे प्रदेश में एक ही चरण में होंगे 22 जनवरी से नामांकन पत्र क्रय करना और जमा करना शुरू हो जाएगा 31 जनवरी तक नाम वापसी हो सकेगी 11 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे और 15 फरवरी को मतगणना होगी,

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि कुल 1 लाख 258 पदों पर चुनाव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 31041 है, जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 7128 है। जबकि अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 2161 निर्धारित की गई है।

नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के निकाय तीन चरणों में चुनाव होंगे। नगरीय निकाय की चुनाव की प्रकिया 22 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा। 22 से शुरू नामांकन, वापसी की अंतिम 31 जनवरी और 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में चुनाव होगा। 15 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं पंचायत में 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को चुनाव होगा।

वहीं नगरीय क्षेत्र में कुल 5970 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 5 वार्डों के उप निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 22 है, जबकि 1531 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या है। जबकि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 131 है। निर्वाचन आयोग द्वारा साल में 4 बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -