कोरबा सराफा व्यापारी हत्याकांड: पुलिस की सफलता पर व्यापारी समुदाय ने जताया आभार
नमस्ते कोरबा : कोरबा सराफा एसोसिएशन के सदस्य स्व. गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में पुलिस की सफलता पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उनकी टीम ने इस मामले में अथक प्रयास करते हुए हत्यारों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने विशेष रूप से पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए निवेदन किया था।
पुलिस अधीक्षक का संकल्प:
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस घटना के बाद संकल्प लिया था कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक वे कार्यालय में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने सात दिन तक साइबर सेल में बैठकर अथक प्रयास किया और अंततः हत्यारों को पकड़ने में सफल रहे।
व्यापारी समुदाय का आभार:
जिला सराफा संघ के अध्यक्ष रामकुमार सोनी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, विनोद अग्रवाल और जयकिशन सोनी ने पुलिस अधीक्षक से सौजन्य भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस सफलता से दोषियों में भय पैदा होगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का अभिनंदन:
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने पुलिस विभाग की टीम को इस सफलता पर पुनः अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन ने इस मामले में माननीय गृह मंत्री श्री विजय शर्मा का भी अभिनंदन किया।कोरबा सराफा हत्याकांड में पुलिस की सफलता ने व्यापारी समुदाय में राहत की सांस ली है। पुलिस की इस सफलता से व्यापारियों में विश्वास बढ़ा है और उन्हें सुरक्षा का एहसास हुआ है।
Read more :- कोरबी चौकी गोलीकांड :- शूटर ने गोली चलाई उप सरपंच के लिए लगी कृष्णा को, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
चौपाटी के रूप में तब्दील होता महाराणा प्रताप नगर का मुख्य मार्ग,दुर्घटना की बनी रहती है आशंका