महिला को 2 साल बाद याद आया अपना घर,अपनों से बिछड़े को मिलाने का जरिया बना अपना घर सेवा आश्रम, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो
नमस्ते कोरबा : 2 साल से अपने घर से दूर रह रही महिला को अचानक याद आया अपना घर और उसने आश्रम के केयरटेकर को बताया कि मैं मेरा घर घुडदेवा बाकी मोगरा में है,
इतनी जानकारी मिलते ही आश्रम के संचालक राणा मुखर्जी एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा बाकी मोगरा पुलिस और मितानिन के सहयोग से महिला के परिवार का पता लगाया और महिला उनके सुपुर्द किया,
अपना घर सेवा आश्रम के संचालक राणा मुखर्जी ने बताया कि महिला अनीता बाई को दो वर्ष पूर्व 112 की टीम ने आश्रम में छोड़ा था, महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं थी जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था कल अचानक महिला ने बताया कि उनके परिवार घुडदेवा बस्ती बाकी मोगरा में रहता है, काफी खोजबीन के बाद महिला के परिवार का पता चला,महिला का अपने परिवार से मिलने का ऋण अत्यंत ही भावूक रहा,
Read more :- नगरीय निकाय,पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण बैठक 17 जनवरी को