नमस्ते कोरबा :: कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को देर शाम तक जगह जगह नगरी क्षेत्र में होली का दहन की गई सुबह से ही महिलाएं होलीका की पूजा अर्चना करने पहुंचे जहां कंडे की माला ,गेहूं की बाली, नारियल भेंट कर पूजा अर्चना की गई, शहर की चौक चोराहे पर लगे रंग गुलाल की दुकानों मैं लोगों ने खरीददारी कि इस बार कोरोना के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया जाएगा, इसके पूर्व रविवार को देर शाम होलीका दहन की गई प्रशासन द्वारा रात 8:00 बजे के पूर्व होलीका दहन करने के निर्देश दिए गए थे ,शहरी क्षेत्रों में होलीका दहन प्रशासन की निर्देशों का पालन करते हुए किया गया ,होली का दहन व होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सुबह से लेकर देर रात तक गली मोहल्ले में सतत निगरानी करती रही