राजकीय शोक के बीच विपक्ष ने बैंड बजा कर निकाली बारात – महापौर
नमस्ते कोरबा। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के कथित घोटालों की बारात पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा है कि हितानंद की यह केवल राजनीतिक नौटंकी है। चुनाव आते ही वे खुद को हाइलाइट करने के लिए किसी भी स्तर पर चले जाते हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य है कि किसी भी हाल में भाजपा से टिकट हासिल करना।
फिर चाहे लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव या फिर अभी होने वाली महापौर पद की दावेदारी। हर चुनाव में वे टिकट मांगते हैं, पर उनकी दावेदारी को रद्दी के टोकरी में डाल दिया जाता है। महापौर प्रसाद ने हितानंद को सलाह देते हुए कहा है कि इस तरह की ओछी राजनीति छोड़ कर जनता व समाज के लिए कुछ करें।
रहा सवाल घोटालों का तो, विरोध करने के लिए ही विरोध किया जा रहा। लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। देश में राजकीय शोक का माहौल है, ऐसे में बैंडबाजा के साथ बारात निकालना विल्कुल उचित नहीं लगता । शुरू से ही विपक्ष ने मुझे बदनाम करने का एजेंडा तैयार कर रखा है। लाख कोशिशों के बावजूद नेता प्रतिपक्ष का यह मंसूबा पूरा नहीं होगा।पिछले पांच साल में कोरबा में चौमुखी विकास हुआ है। इससे जनता वाकिफ है।