Friday, December 26, 2025

आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर में भी 70 साल एवं उससे ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया

Must Read

आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर में भी 70 साल एवं उससे ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया

नमस्ते कोरबा : डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर में आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत कॉलोनी के 70 साल एवं उससे ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिसमें पार्षद प्रतिनिधि निखिल शर्मा के द्वारा कार्ड बनवाने आए बुजुर्गों को तकनीकी जानकारी दी गई एवं योजना के संबंध में बताया गया, आपको बता दें 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार ने आयुष्मान वय वंदन योजना लांच की है।

अब तक पूरे परिवार को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही थी। अब परिवार में अगर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग सदस्य हैं तो उन्हें अलग से पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत मिलेगी।

यानी परिवार में 70 प्लस से कम आयु वर्ग के सदस्य हैं तो उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा तो रहेगी ही। वहीं 70 प्लस आयु वर्ग के लिए भी इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक मिल सकेंगे।

इसी तरह एपीएल परिवार को आयुष्मान भारत योजना में 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा है लेकिन 70 प्लस आयु वर्ग वाले सदस्य हैं तो उन्हें भी पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के लिए बुजर्गों को ई-केवाईसी कराना होगा। बुजर्गों को सहूलियत देने के लिए सरकार के द्वारा वार्डों और गांवों में कैंप भी लगाए जाएंगे।

कोरबा जिले की बात करें तो यहां 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 49 हजार 956 हितग्राही दर्ज हैं। इन्हें आयुष्मान वय वंदन योजना का लाभ मिलेगा,

इसके लिए नगरीय निकायों में कैंप लगना भी शुरू हो गया है। कोरबा नगर निगम के वार्डों और निगम कार्यालय में कैंप लगाए जा रहे हैं जहां जाकर बुजुर्ग हितग्राही ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए केवल आधार कार्ड नंबर की ही आवश्यकता है। अन्य किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ रही है। अगर परिवार के साथ पहले से आयुष्मान कार्ड बन चुका है तो ई-केवाईसी कराना पड़ेगा या आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो नया कार्ड बनेगा।

राशनकार्ड की अनिवार्यता नहीं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता है। लेकिन आयुष्मान वय वंदनयोजना में कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को राहत दी गई है। इसके लिए राशनकार्ड होना जरूरी नहीं है। अगर राशनकार्ड नहीं है तो भी कैंप या च्वाइस सेंटरों में जाकर आसानी से आयुष्मान वय वंदन योजना कार्ड बनवा सकते हैं। दस्तावेजों में केवल आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। आधार कार्ड नंबर होने से आसानी से बुजुर्ग यह कार्ड बनवा सकते हैं।

Read more :-कोरबा जिले के लमना के पास कार और ट्रक में भिड़ंत,2 लोग जिंदा जले,मृतकों की पहचान अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह और पेट्रोल पंप  संचालक विकास भगत के रूप में हुई

कोरबा अंबिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 से 3 लोगों की जिंदा जलने की खबर, देख दिल दहला देने वाला वीडियो

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -