Wednesday, July 9, 2025

*मलगांव पंचायत के अस्तित्व को बनाए रखने की मांग, 30 को ग्रामीण करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव*

Must Read

*मलगांव पंचायत के अस्तित्व को बनाए रखने की मांग, 30 को ग्रामीण करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव*

नमस्ते कोरबा :- साउथ ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल दीपका क्षेत्र के अर्जित ग्राम पंचायत मलगांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मलगांव के अस्तित्व को बनाये रखने की मांग को लेकर कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ग्रामवासियों ने ज्ञापन देकर तर्कसंगत न्याय की गुहार लगाई है । निराकरण नहीं होने पर 30 दिसंबर सोमवार को कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है।

*मुआवजे में गड़बड़ी व कटौती का अभी तक नहीं हुआ है निराकरण*

ग्रामीणों ने बताया कि एसईसीएल दीपका क्षेत्र में ग्राम पंचायत मलगांव को एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है और मुआवजा, बसाहट, रोजगार का निराकरण के लिए ग्रामवासियों के द्वारा समाधान हेतु राज्य शासन व एसईसीएल प्रबंधन को आवेदन प्रस्तुत किए जा चुके हैं किन्तु आज पर्यंत मुआवजा में कटौती व गड़बड़ी सहित बसाहट, रोजगार का समाधान एसईसीएल प्रबंधन व राज्य शासन के द्वारा प्रस्तुत आवेदन का निराकरण नहीं हो पाया है। निराकरण व समाधान के लिए ग्रामवासी आज भी आशा व उम्मीद विश्वास के साथ इंतजार कर रहे हैं ।

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत मलगांव को राज्य शासन, कोरबा कलेक्टर के द्वारा पंचायत को विलोपित वीरांग करने का फरमान जारी किया गया है जबकि वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने वाली है इसलिए पंचायत चुनाव तक यह आदेश को निरस्त व रद्द किया जाए और विलोपित किए गए मतदाता सूची को यथावत रखा जाए।

ग्राम पंचायत मलगांव में आज भी स्कूल, आंगनबाड़ी, सोसाइटी, पंचायत भवन सहित अन्य कार्य संचालित हैं। जब सभी कार्य पंचायत में किये जा रहें हैं तो फिर विलोपित करने का कोई निर्णय लेना समझ परे है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत मलगांव के ग्रामवासियों ने कोरबा कलेक्टर से उचित पहल करते हुए ग्रामवासियों के साथ न्याय करने का निवेदन किए हैं और विलोपित आदेश को निरस्त व रद्द करने की मांग किया गया है ।

ग्रामवासियों ने कोरबा लोकसभा सदस्य ज्योत्सना महंत, श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल सहित पुलिस अधीक्षक से विलोपित वीरांग को निरस्त करने की ज्ञापन में अनुरोध किया गया है ।

Read more :- कोरबा अंबिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 2 से 3 लोगों की जिंदा जलने की खबर, देख दिल दहला देने वाला वीडियो

कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी की मौत से हड़कंप,वन विभाग की टीम मौके पर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,780SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन नमस्ते कोरबा :- कोरबा स्थित...

More Articles Like This

- Advertisement -