फरसवानी में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन
नमस्ते कोरबा। 21 दिसंबर को कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फरसवानी के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सुबह 9 बजे से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया किया गया।बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 तक मनाया गया। कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एस एन केसरी, डॉ. सुमित गुप्ता अंध्तव नोडल अधिकारी व खंड चिकित्सा अधिकारी रश्मि सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम चलाया गया।
काव्य कौशल शिक्षा एवं सेवा संस्थान छ.ग. (NGO) ने भी किया सहयोग
विकासखंड करतला क्षेत्र अंतर्गत फरसवानी, कराईनारा व सोहागपुर के हाई स्कूलों में मनोज कुमार महंत नेत्र सहायक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरवानी के द्वारा आयोजित बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह में 16 से 18 वर्ष तक के 1173 बच्चो के आंखों का जांच किया गया जिसमें 50 बच्चे दृष्टि दोष पाए गए। इस शिविर में शासकीय नेत्र चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद, दूरदृष्टि दोष, निकटदृष्टि दोष व अन्य नेत्र रोग का परीक्षण किया गया।
दृष्टि दोष पाए जाने पर निशुल्क दवा व चश्मा प्रदान कर चिकित्सकों द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया । जिसमें सहयोगी संस्था काव्य कौशल शिक्षा एवं सेवा संस्थान (NGO) के संस्थापक झामलाल साहू एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर में उपस्थित होकर निशुल्क नेत्र परीक्षण का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एवं स्कूली बच्चों को दिलवाया गया।
इस कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी मनोज महंत, प्रदीप पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष फरसवानी नरेन्द्र बिंझवार, लेखराम सोनवानी भाजपा उपाध्यक्ष अजा मोर्चा बरपाली, पत्रकार फलेस पाण्डेय, सुखनंदन कश्यप, RMA ईश्वर जायसवाल, RHO सुषमा पाठक, RHO दीपक कर्ष , प्रभारी प्रचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल फरसवानी रोशनी प्रिय,व्यख्याता गीता देवी हिमधर, वीरेंद्र राठौर, पीटर सर, सहित सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहें।