Friday, March 14, 2025

युवा कांग्रेस ने जर्जर सड़क को लेकर इमली छापर चौक में किया चक्काजाम

Must Read

युवा कांग्रेस ने जर्जर सड़क को लेकर इमली छापर चौक में किया चक्काजाम

नमस्ते कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र की जर्जर सड़क की समस्या को लेकर आज शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने इमली चौक पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

चक्काजाम की सूचना युवा कांग्रेस द्वार पूर्व में एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन को दी जा चुकी थी बावजूद इसके सड़क मरम्मत को लेकर किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई। जिससे नाराज युवा कांग्रेसियों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से भारी व हल्के वाहनों की लंबी कतार लग गई।

चक्काजाम की सूचना के बाद कुसमुंडा प्रबंधन हरकत में आई सिविल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को चक्काजाम समाप्त करने समझाइश देने का प्रयास किया गया, परंतु कांग्रेसी तत्काल गड्ढों की मरम्मत की जिद पर अड गए जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने तत्काल गड्ढों के भरने गिट्टी और जेसीबी और ग्रेडर मशीनों की व्यवस्था की और काम शुरू हुआ।

जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। आपको बता दें कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत बनने वाली फोरलेन सड़क इमली छप्पर चौक से कुचेना मोड तक अधूरी है जिस वजह से यहां पर सड़कों में गड्ढे हो गए हैं जिस लोगों को आवाज आई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है

एसईसीएल सिविल विभाग द्वारा यहां गड्ढों को भरने तकरीबन 17 लाख रुपए की टेंडर जारी की गई थी और इन 17 लाख रुपए में कितने खर्च हुए और कितने गड्ढों में भरे या अपनी जेब में भरे यह समझ से परे हैं। वहीं यहां यह भी कहना गलत नहीं होगा कि प्रशासन की अनदेखी की वजह से फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया और लोगों को आज भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read more :- *विष्णुदेव सरकार में दौड़ा कोरबा के विकास का पहिया: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन*

निर्मल राज सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -