बालको रेंज में फिर मिला 11 फीट का किंग कोबरा,वन अमले ने किया रेस्क्यू
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिला दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का आशियाना बना हुआ है, कोरबा मध्य भारत और छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा जिला है जहां किंग कोबरा पाया जाता है और कोरबा वन मंडल में लगातार किंग कोबरा का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है, 2 दिन पूर्व ही बाल्को रेंज के अजगर बहार में 11 फीट लंबा किंग कोबरा एक ग्रामीण के घर जा पहुंचा था
जब इस लंबे किंग कोबरा पर ग्रामीण की नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए और उसने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, कोरबा वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम के निर्देश पर एसडीओ आशीष खेलवार, बालको रेंजर जयंत सरकार, और रेस्क्यू विशेषज्ञ जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद 11 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा, कोरबा वन मंडल के विभिन्न वन परिक्षेत्र में बीते कुछ साल के दौरान अलग-अलग समय में 12 से 18 फीट के किंग कोबरा पाए गए हैं,
कोरबा विकासखंड में ही और आसपास के जंगलों में किंग कोबरा की मौजूदगी है, स्थानीय निवासी से लंबे समय से देखते आ रहे हैं, ग्रामीणों द्वारा इस पहाड़ चित्ती सांप का नाम दिया गया है इनकी संख्या तब और भी बड़ी जब यह शहर के आसपास के इलाकों में प्रवेश करने लगे, सांपों का रेस्क्यू करने वाले सर्प मित्र और दूसरे जानकारों ने इस बात की पुष्टि की है,
Read more :- कोरबा में सक्रिय फर्जीवाड़े का रैकेट,किस्त के मकड़जाल में फंसाकर ठग रहे बैंक एजेंट,लोन के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी