Wednesday, August 20, 2025

एसयूवी कार की सवारी करने निकला भारी भरकम अजगर,जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू,देखें वीडियो

Must Read

एसयूवी कार की सवारी करने निकला भारी भरकम अजगर,जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू,देखें वीडियो

नमस्ते कोरबा । कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर से कांप उठा जब रात 11.30 बजे अपने घर के सामने खड़ी एसयूवी कार में भारी भरकम अजगर को चक्के के पास बैठे देखा।

थोड़ी देर तक उस पर नज़र रखा यह सोच कर कि अपने से निकल कर चला जाएगा पर उसको बाहर न आता देख घर वालो की चिंता बढ़ने लगी। अजगर को अपने स्तर पर भगाने का प्रयास किया गया किन्तु विशालकाय अजगर भागने की बजाय कुंडली मार कर बैठ गया। आख़िरकार थक-हार कर घर और कॉलोनीवासियों ने इसकी जानकारी जितेंद्र सारथी को दी। श्री सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही औऱ तब तक अजगर पर नज़र रखने को कहा। थोड़ी देर पश्चात रेस्क्यू टीम साडा कॉलोनी NTPC पहुंची।

रात में ही रेस्क्यु आपरेशन शुरू हुआ पर जैसे-जैसे समय बीतता गया,अजगर की पकड़ और मजबूत होती गई। आख़िरकार कार के सामने के चक्के को जैक लगाकर उठाते हुए बाहर की तरफ मोड़ा गया जिससे रेस्क्यू करने में आसानी हुई और तब जाकर अजगर की पकड़ ढीली होने पर उसे बाहर निकाल पाने में कामयाबी मिली। उसे सुरक्षित रूप से थैले में डाला गया, रेस्क्यु की जानकारी कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को देने उपरांत सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ा गया।

जितेंद्र सारथी और उनकी टीम को परेशान घर वालों ने इतनी रात कड़ाके की ठंड होने के बावजूद एक बड़ी मुसीबत से निजात दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि नोवा नेचर की टीम कोरबा जिले अपनी सेवाएं दे रही है, साथ ही वन्य जीवों को बचाने में लोकल कम्युनिटी के साथ काम कर रही है। इसमें हर एक व्यक्ति की भूमिका ज़रूरी है।

Read more :- छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल

*उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की नेतृत्व में कोरबा शहर ने पकड़ी विकास की रफ्तार, 45 लाख के कार्यों की रखी नींव* 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -