Friday, March 14, 2025

श्वेता नर्सिंग होम में बच्चों की निःशुल्क ओपीडी व चित्रकला प्रतियोगिता 14 नवम्बर को

Must Read

श्वेता नर्सिंग होम में बच्चों की निःशुल्क ओपीडी व चित्रकला प्रतियोगिता 14 नवम्बर को

नमस्ते कोरबा। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्वेता नर्सिंग होम (एस.एन.एच.) कोरबा ग्रुप,पावर हाउस रोड कोरबा द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श ओ.पी.डी की सेवा दी जाएगी जो प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक व सायं 6 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी।

साथ ही साथ एस.एन.एच. कोरबा ग्रुप बाल दिवस पर नन्हें प्रतिभाशाली बच्चों के लिए ‘कार्टून चित्रकला प्रतियोगिता’ आयोजित करेगी जिसमें जीतने वाले चुनिंदा प्रतिभागियों को एस.एन.एच. ग्रुप की तरफ से आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

ग्रुप के चेयरमैन डॉ. बीडी अग्रवाल ने बताया कि प्रथम उपहार 3100 रुपए नगद,द्वितीय उपहार 2100 रुपए नगद व तृतीय उपहार 1100 रुपए नगद दिया जाएगा। जीतने वाले प्रतिभागियों को 14 नवंबर 2024 को दोपहर 1:30 बजे श्वेता नर्सिंग होम, कोरबा में निर्धारित पुरस्कार के साथ, चेयरमेन डॉ. बी.डी. अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम इस प्रकार होंगे-

1. चित्रकला का विषय है बच्चों के पसंद का कोई भी कार्टून कैरेक्टर।

2. प्रतिभागी एक ड्राइंग शीट पर अपनी बनाई हुई चित्रकला पेंटिंग, अंतिम तिथि दिनांक 13 नवंबर शाम 6 बजे तक श्वेता नर्सिंग होम, सुनालिया पुल के पास, कोरबा के रिसेप्शन काउंटर में जमा कर सकते हैं।

3. भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र सीमा 5 वर्ष से 15 वर्ष।

4. निर्णायक समिति द्वारा जारी किया गया परिणाम अंतिम व सर्वमान्य होगा।

Read more :- दादर खुर्द मैगजीन भाटा के एक मकान में निकला अहिराज सांप,स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य उमेश यादव ने किया रेस्क्यू

गोपष्टमी के पावन अवसर पर गौ सेवकों द्वारा गौमाता चौक इमलीडुग्गु में दीपोत्सव मनाया गया

बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी,औद्योगिक विकास के साथ ही खेल क्षेत्र में भी कंपनी का समृद्ध इतिहास

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -