कोरबा ब्रेकिंग : इलाज के अभाव में महिला की मौत,शहर से लगे गांव का मामला
नमस्ते कोरबा : लोगों को बेहतरीन इलाज और संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा तथा प्रशासनिक सुविधाओं के सारे दावे धरातल पर फेल होते दिखते हैं,
इलाज के अभाव में एक महिला एक महिला का दम तोड़ना और गांव में उसकी अर्थी निकालना प्रशासनिक व्यवस्था पर करारा तमाचा है, मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे ग्राम मूढ़धोवा जो चारों ओर से नदी नालों से घिरा है विगत सप्ताह भर से हो रही है बारिश की वजह से जिला मुख्यालय से कट गया,
इस दौरान गांव की महिला के बीमार होने से उसके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिये शहर के अस्पताल लाना चाहा.परंतु नदी नालों में पानी होने की वजह से एम्बुलेंस एवं मेडिकल की सुविधा गांव तक नहीं पहुंच सकी और इलाज के अभाव में महिला ने दम तोड़ दिया, हमारा सिस्टम से केवल एक ही सवाल महिला की मौत का जिम्मेदार कौन
कल इस खबर को पूरे विस्तार से देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर