सनराइज इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में श्री कृष्णजन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया
नमस्ते कोरबा : एस ई सी एल कृष्णा नगर कोरबा स्थित सनराइज इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में श्री कृष्ण जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर में स्कूल में अध्यनरत बच्चों के लिए विविधप्र तियोगिता भी रखा गया था.
जिसमे मेहंदी लगाओ, मटका सजाओ, बांसुरी बनाओ एवं वेशभूषा इत्यादि विशेष रहा,तत्पश्चात दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता भी संपन्न कराया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से दसवीं तक छात्र छात्राओं ने बड़चढ़ कर अपनी अपनी दक्षता प्रदर्शित किए.
इस कार्यक्रम को सफल करने में स्कूल के शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा अंत में शाला प्रबंध समिति के डॉयरेक्टर सुभाशीष भट्टाचार्य और प्राचार्या पूर्णिमा भट्टाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किए.
Read more:- बांगो बांध के छह गेट खुलने से दर्री बराज से भी लगातार छोड़ा जा रहा है पानी,दर्री बराज के और खुल सकते हैं गेट