श्री कपिलेश्वर नाथ महिला मंडल सेवा समिति के द्वारा मनाया गया सावन उत्सव
नमस्ते कोरबा : प्रत्येक वर्ष की भांति विश्वास भी श्री कपिलेश्वर नाथ महिला मंडल सेवा समिति के द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थित सामुदायिक भवन में सावन उत्सव मनाया गया.जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति नरेंद्र देवांगन रही एम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीति सिदार आमंत्रित थी.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के सामने दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात समिति की सदस्यों द्वारा अतिथियों एवं निर्णायक को तिलक लगाकर सम्मानित करते हुए पौधा एवं मोमेंटो भेट किया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती पदमा आदित्य के द्वारा गणेश वंदना में नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं उसके पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार में उषा साहू द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में आगे अन्वी मिश्रा एवं अनन्या मिश्रा द्वारा देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया और अन्य लोगों द्वारा सामूहिक नियुक्त तथा सामूहिक डांडिया प्रस्तुत किया गया
सावन उत्सव में अलग-अलग थीम पर पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें रिमझिम गिरे सावन सावन क्वीन कोरबा श्रीमती अरुणा राय सोनी को तक एवं मोमेंट से सम्मानित किया गया. आरएसएस नगर के लिए शिखा साहू को सम्मानित किया गया. सावन क्वीन पिंकी शर्मा. जोड़ी प्रतियोगिता में देवरानी जेठानी के प्रथम पुरस्कार के रूप में शशि अग्रवाल एवं प्रिया अग्रवाल का चयन किया गया.
इस प्रकार ऑलराउंडर का पुरस्कार पदमा आदित्य को मिला कार्यक्रम में 15 अगस्त आधारित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति समिति की 31 महिलाओं ने दी जिम प्रथम उषा साहू द्वितीय दीपांजलि राठौर एवं तृतीय शशि अग्रवाल रही जिन्हें प्रस्तुत किया गया.
सावन गीत कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार रिचा सिंह द्वितीय पुरस्कार अल्का मिश्रा को मिला. कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों को राधा कृष्ण की फोटो एवं सुहाग सामग्री दी गई तथा 15 वरिष्ठ माता को श्रीफल एवं सुहाग सामग्री देकर सम्मानित किया गया. सावन उत्सव में हाजी के अलावा चटपटे व्यंजनभी रखे गए थे तथा अन्य रोचक के कार्यक्रमों का उपस्थित जनों ने लुफ्त उठाया.
सावन उत्सव के कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती अंजू शर्मा तथा श्रीमती रोशनी प्रदीप ने निभाया मंच संचालन समिति की संयोजिका तथा संस्थापिका सुधा झा ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की संरक्षिका रीना सिंह. सुधा शर्मा,मथुरा चंद्र,सुनीता नेहरा,ममता गुर्जर, अल्का मिश्रा, चंचल नामदेव,मोना चौधरी, रीता पासवान,सोना दुबे,ममता गौतम, सुमन राठौर, सुनीता नेहरा, उषा अग्रवाल,डिंपल रमिता ,विद्या तिवारी,उषा साहू,ज्योति अग्रवाल, चंचल शर्मा सहित कॉलोनी की महिलाओं का योगदान भी रहा जिस कार्यक्रम सफल रूप से संचालित हो पाया.